जब आमिर खान की वजह से इस एक्टर की रुक गई सांसे, तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल, परेशान हो गए थे मिस्टर परफेक्टनिस्ट

 


Aamir Khan Raja Hindustani: फिल्म के सेट पर कई ऐसे हादसे होते हैं जो जानलेवा होते कुछ हादसे प्राकृतिक होते है तो कुछ मानव द्वारा गलती से हो जाते हैं। ऐसा ही हादसा नबे दशक की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के सेट पर हुआ था। जब फिल्म की शूटिंग की दौरान आमिर खान ने अपने सहयोगी कलाकार का गला इतनी जोर से पकड़ा था कि वो बेहोश हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा था। 

इस बात की जानकारी वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी। अजय ब्रह्मात्मज ने फिल्म पीआरओ जगदीश औरंगाबादकर की पुरानी प्रेस रिलीज को शेयर करते हुए इस घटना के बारे में बताया। 

 

 आमिर खान की वजह से दिग्गज एक्टर की रुक गई थी सांस

जी हां सन 1996 में आई आमिर खान, करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के सेट पर आमिर खान से बड़ी गलती हो गई इस गलती की वजह से आमिर बेहद परेशान हो गए थे। दरअसल नेशनल पार्क में शूटिंग करते समय 25 फरवरी 1996  को मारपीट के एक दृश्य में दौरान आमिर खान ने अपने कोस्टार अभिनेता प्रमोद माउथो का गला इतनी जोर से दबाया कि उनकी सांस रुकने लगी और वह बेहोश हो गए। इस घटना से आमिर खान बेहद परेशान हो गए।  जब डॉक्टर ने उन्हें बताया की चिंता की कोई बात नहीं है तो उन्हें राहत मिली। प्रमोद माउथो के होश में आने पर आमिर ने उसे माफी मांगी। हालांकि दोनों इस बात से खुश हुए की शॉट ओके हो गया।

Raja Hindustani
Image Source: IMDb

बता दें कि फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन और फाइट मास्टर टीनू वर्मा की देखरेख में इस दृश्य को फिल्माया जा रहा था। शूटिंग में करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं। 

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट

गौरतलब है कि नबे दशक में आई इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर है। फिल्म आमिर खान, करिश्मा कपूर के अलावा जॉनी लीवर, सुरेश ऑबेरॉय, अर्चना पुरन सिंह, मोहनीश बहल, फरीदा जलाल, टीकू तलासनिया ने भी अहम किरदार निभाया था। 

0/Post a Comment/Comments