डांस प्लस सीजन 2 के साथ वापस


स्टार प्लस डांस प्लस के दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है और इसका ब्लाॅकबस्टर लांच डांस के देवता रेमो डिसूजा ने किया जो शो के सुपरजज के रूप में फिर से आ रहे हैं। अपने हर प्रोजेक्ट में जादू जगाने में माहिर रेमो डिसूजा ने कहा, ‘‘डांस प्लस एक ऐसा मंच है जो भारतीय प्रतिभाओं को उनकी शानदार अनूठी डांसिंग के लिए पहचान दिलाता है। हमारे देश में बहुत सी छिपी हुई प्रतिभाएं हैं जो डांसिंग की दुनिया में तहलका मचा सकती हैं। पिछले साल दर्शकों का भरपूर प्यार डांस प्लस को मिला जिसे उन्होंने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया से देश का नम्बर 1 डांस शो बना दिया। सीजन 2 के साथ भी डांस को अगले पायदान तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता कायम रहेगी।’’
शो के लिए आॅडीशन इंदौर, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, रांची, कोलकाता, बंगलौर, पुणे, भुवनेश्वर, सिलिगुड़ी, देहरादून और चंडीगढ़ में अप्रैल मध्य में होंगे।
इस विश्वास के साथ कि हर डांसर यूनीक होता है, भागीदारी सोलो, जोड़ी या फिर ग्रुप में किया जा सकता है। तो देश के अगले डांसिंग आइकन की तलाश शुरू हो चुकी है जो अपनी अनूठी थिरकन से
आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। डांस प्लस का आॅडीशन अप्रैल मध्य से शुरू

0/Post a Comment/Comments