‘तेरा सुरूर‘ में दिखेगा हिमेश का असली रूप


वह अभिनय कर सकते हैं। वह गाना गा सकते हैं। वह म्यूजिक कम्पोज कर सकते हैं। वह गाने लिख सकते हैं। और हां, वह अच्छी फिल्में भी बना सकते हैं। जी हां, इन तमाम खूबियों से लैस शख्स का नाम है हिमेश रेशमिया, जिनके खाते में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मी नंबर्स हैं, तो सोलो सिंगर के तौर पर ‘आशिक बनाया आपने’ के जरिये भी लोगों को मोहित किया है। वही हिमेश एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘तेरा सुरूर’ के जरिये अपने अभिनय का डंका बजाने के लिए तैयार हैं। ‘कर्ज’, ‘रेडियो’, ‘कजरारे’, ‘दि एक्सपोज’ के बाद अब ‘तेरा सुरूर’, तभी तो कहने वाले खुले दिल से कहने लगे हैं कि म्यूजिक वल्र्ड की तरह अब एक्टिंग के फील्ड में भी हिमेश दिनोंदिन निखरकर सामने आते जा रहे हैं।
पिछले दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘तेरा सुरूर’ के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेत्री फराह करीमी, डायरेक्टर शाॅन अरान्हा, गायक दर्शन रावल एवं फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर राकेश उपाध्याय के साथ दिल्ली पहुंचे हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म के बारे में खुलकर बातचीत की। अब तक जहां अपने फिल्मी म्यूजिक से लोगों को ण्ुमाने वाले हिमेश अपनी इस फिल्म में भी अपनी टोंड बाॅडी से लोगों को खूब रिझा रहे हैं। लेकिन, अपनी इस काया परिवर्तन के बारे में हिमेश बताते हैं, ‘इस फिल्म ‘तेरा सुरूर’ के लिए एक साल में 20 किलो वजन कम किया। इसके लिए मैंने छह महीने तक खाना भी छोड़ दिया था। यही नहीं, कैरेक्टर में खुद को विलीन कर देने के लिए मैंने 6 पैक्स भी बनाए हैं, जिसके लिए मैंने कोई सप्लिमेंट नहीं, बल्कि ऑर्गेनिक फूड लिया।’ इतना ही नहीं, मसकुलर बाॅडी बनाने में कामयाबी पाने के बाद लोगों को ऐसा शरीर पाने के टिप्स भी देने लगे हैं, ‘ऐसी बाॅडी बनाना आसान तो नहीं है, लेकिन अगर आम इंसान रात 8 बजे के बाद भोजन करने की आदत छोड़ दे, तो वह भी अच्छा शरीर हासिल कर सकता है।’ फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में नसीरुद्दीन शाह, शेखर

कपूर और कबीर बेदी जैसे कलाकार भी दमदार भूमिकाओं में हैं। नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में हिमेश कहते हैं, ‘नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने का अनुभव अद्भुत रहा। वह बेहद अनुभवी एवं मोस्ट टैलेंटेड कलाकार हैं। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया। आज हमें यह बात कहने में कोई हिचक नहीं कि नसीरुद्दीन शाह ने ‘तेरा सुरूर’ को एक खास लेवल तक पहुंचा दिया है।’
वैसे, यह कहने में हिचक नहीं कि ‘तेरा सुरूर’ कई खूबियों के कारण चर्चा में है। फिल्म के सभी दृश्यों एवं खासकर गानों के फिल्मांकन में भी नवोदित अभिनेत्री फराह करीमी के साथ हिमेश की केमिस्ट्री बेहद खास नजर आती है। हिमेश की फिल्म में म्यूजिक पर जोर न दिया जाए, यह भी मुमकिन नहीं है। तभी तो ‘तेरा सुरूर’ में हिमेश के साथ सिंगर दर्शन रावल भी मौजूद हैं। हिमेश-दर्शन की जोड़ी ने 11 मार्च को रिलीज होने जा रही इस एक्शन पैक्ड रोमांटिक फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में बेहतरीन गीत गाए हैं। खासकर दर्शन के गाए गीत ‘मैं हूं चांद...’ और ‘बेखुदी...’ तो म्यूजिक चार्ट में टाॅप पर चल रहे हैं। दर्शन कहते हैं, ‘हिमेश जी एक बेहतरीन मेंटाॅर हैं। उन्होंने मेरी बहुत अधिक मदद की है। मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि उन्होंने मुझे अपनी इस अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म में गीत गाने का मौका दिया।’

0/Post a Comment/Comments