इंडस्ट्री के सबसे आकर्षक और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक होने के अलावा जो बात शरद मल्होत्रा को अधिक लोकप्रिय बनाती है वह है उनका विनम्र और सहज स्वभाव का होना। एक वक्त साथ रहे शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी पिछले साल अलग हो गए। पब्लिक के बीच अपने मामले को उछालने की बजाय दोनों ने इसे लेकर भद्र चुप्पी बनाए रखी।
दोनों ने अपने ब्रेकअप की वजह कभी स्पष्ट नहीं की और टेलिविजन के सबसे परिपक्व जोड़ों की तरह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को चमक से दूर रखते रहे। दिव्यांका अपने शो ये है मोहब्बतें के सह-कलाकार विवेक दहिया के साथ जल्दी ही शादी करने वाली हैं जबकि रोमांटिक शरद अब भी अपने लिए प्यार की तलाश में हैं।
दिव्यांका के मंगेतर के बारे में हाल ही में पूछे जाने पर शरद ने एक छोटा मगर प्यारा सा संदेश दिया। हर बार की तरह यह भी बेहद संतुलित और खूबसूरत था जहां शरद ने लिखा, ‘‘मैंने हमेशा उसे शुभकामनाएं दी हैं ताकि वह अच्छा करे। वह बहुत अच्छी लड़की है और मैं अब भी उसे अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आखिर प्यार और प्यार का फैलना ही सब कुछ है।’’
हम भी उन्हें मुबारकें और जिंदगी को खूबसूरती से बिताने की दुआएं देते हैं।
हम भी उन्हें मुबारकें और जिंदगी को खूबसूरती से बिताने की दुआएं देते हैं।
Post a Comment