'जोरावर' का ट्रेलर लॉन्च हनी सिंह ने नैनो से कर दी बादशाह की तुलना


बीते रोज मुंबई में मशहूर रैपर सिंगर हनी सिंह की डेब्यू फिल्म ‘जोरावर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर हनी सिंह, अभिनेत्री पारुल गुलाटी, गुरबानी जज, अंचित कौर, मुकुल देव, पवन मल्होत्रा, प्रोड्यूसर रजी एम शिंदे, और रबीन्द्र नारायण, मौजूद थे। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब हनी सिंह से पूछा गया कि उनका बॉलीवुड से गायब होने का फायदा फेमस रैपर बादशाह के करियर को आज टॉप पर ले आया है और आज वह बॉलीवुड के टॉप रैप स्टार बन गए हैं. इस बारे में क्या कहना चाहेंगे? हनी सिंह ने इसका जवाब देते हुए सिर्फ इतना कहा, क्या आपने कभी रोल्स रॉयस चलाई है, रोल्स रॉयस और नैनो में बहुत फर्क होता है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान हनी सिंह मस्ती के मूड में दिखे जब उनसे फिल्म में रोमांटिक सीन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ये सीन करने में शर्म आ रही थी इसलिए मैं सीन्स की शूटिंग के दौरान रैप सॉन्ग गाने लगता था। वही जब मीडिया ने हनी सिंह पूछा की वो इमरान की तरह रोमांस करेंगे या फिर शाहरुख की तरह तो उन्होंने कहा कि वो ‘यो यो काइंड ऑफ रोमांस’ करना चाहेंगे। पीटीसी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘जोरावर’ को विनिल मार्केन ने डायरेक्ट किया है फिल्म 6 मई को रिलीज होगी।

0/Post a Comment/Comments