कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म फैंटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर 26/11 मुंबई हमलो के दौरान ली गई कुछ तस्वीरों और फुटेज से शुरू होता है। इस ट्रेलर की टैगलाइन में लिखा है ‘ए स्टोरी यू विश वर ट्रू’ इसका मतलब है कि एक कहानी जो काश सच हो सकती है हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ और उस पर भी यही टैगलाइन लिखी हुई थी।
यह फिल्म आपको उन दिल दहला देने वाले दर्दनाक 60 घंटो की याद दिला देगा जिन्हें मुंबई ने दशहत में गुजारा था और पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह फिल्म हुसैन जैदी की नॉवेल ‘मुंबई एवेंजर्स’ इस फिल्म में सैफ अली खान एक रॉ के एजेंट की भूमिका अदा करेंगे जो कि पाकिस्तान जाकर आतंकवादियों को मारता है, जिस मिशन में उनका साथ कैटरीना कैफ भी निभाएंगी। कबीर खान की यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों की तरह एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।
Post a Comment