TRAILER!! सलमान के चाहने वालो का हुआ इंतजार खत्म सामने आया ‘बजरंगी भाईजान’ का ट्रेलर


सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया। फिल्म के ट्रेलर में सलमान बजरंगी बली के भक्त है जिनका नाम पवन है और लोग उन्हें प्यार से बजरंगी बुलाते है। इस ट्रेलर में सलमान पाकिस्तान से आई गूंगी मासूम बच्ची जो भारत में छूट जाती है उसे अपनो से मिलाने में वे सिस्टम से लड़ते हुए दिख रहे है। ट्रेलर में कुछ दृश्य काफी कॉमेडी वाले तो कुछ काफी इमोशनल करते है। फिल्म में करीना कपूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान किया है यह फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म टीजर सेल्फी ले रे गाना पहले ही हिट हो चुका है। अब देखना  इसका ट्रेलर किताना हिट होता है।

0/Post a Comment/Comments