हाल ही रिलीज में रिलीज हुई फिल्म गब्बर इज बैक में अपने अभिनय तारीफें बटोर चुकी अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी फिल्म 'यारा' की शूटिंग पूरी कर ली उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी उन्होंने लिखा यारा की शूटिंग समाप्त एक महत्वपूर्ण और मार्मिक भूमिका देने के लिए धन्यवाद तिग्मांशु।
दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में श्रुति हासन के साथ अमित साध और फिल्म कमांडो में अपने जबरदस्त एक्शन सीन से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुके साउथ एक्टर विद्दुत जामवाल भी है।
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'यारा' 2001 में आई फ्रांसीसी फिल्म 'लेस लयोन्नैस' का आधिकारिक रीमेक है।
Post a Comment