Notice: Undefined index: adsense_ad_type in /home/u958272283/domains/bollywoodlocha.com/public_html/wp-content/plugins/quick-adsense-reloaded/includes/render-ad-functions.php on line 1174
Notice: Undefined index: adsense_ad_type in /home/u958272283/domains/bollywoodlocha.com/public_html/wp-content/plugins/quick-adsense-reloaded/includes/render-ad-functions.php on line 1174
Notice: Undefined index: adsense_ad_type in /home/u958272283/domains/bollywoodlocha.com/public_html/wp-content/plugins/quick-adsense-reloaded/includes/render-ad-functions.php on line 1174
टीवी दुनिया का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) को तीन हफ्ते होने वाले हैं और शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने तड़का लगाना भी शुरू कर दिया है. भले ही शो का पहला हफ्ता काफी बोरिंग रहा लेकिन दूसरे हफ्ते में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिले और तीसरे हफ्ते में तो सीन भी पलटता दिखाई दिया. अब तो तीनों सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही शो में मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री कराएंगे. जिससे बाकी घरवालों को बड़ा झटका लगेगा. मगर इस बीच टीवी एक्टर सूरज कक्कड़ ने रिया चक्रवर्ती को लेकर ऐसा कुछ कहा है जिसके बाद से सब हैरान हैं.
बिग बॉस 14 के घर में रिया चक्रवर्ती
टीवी एक्टर ने टेलीचक्कर को बताया कि, ‘वो बिग बॉस के घर में और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट चाहते हैं और वह चाहते हैं कि इस सीजन में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) भी नजर आएं. सूरज का कहना है कि, इस समय अधिकतर लोग घर पर हैं और हम शो आसानी से देख भी सकते हैं. वैसे तो अब तक ये सीजन एंटरटेननिंग लगा है.’
रिया चक्रवर्ती के आने से होगा खुलासा
सूरज कक्कड़ ने आगे कहा कि. ‘मैं इस शो में रिया चक्रवर्ती को देखना चाहता हूं क्योंकि अब तक सुशांत और उसके रिश्ते को लेकर बहुत सारे कंफ्यूजन है. उनके ऊपर इस केस को लेकर काफी गंभीर आरोप भी लगे हैं. अगर वो बिग बॉस में आएंगी तो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रहेंगी और कैमरा हर मूव को कैच करता है. मेरा मानना है कि कोई भी इंसान 24 घंटे फेक बनकर नहीं रहव सकता. ऐसे में रिया को शो में देखना बहुत दिलचस्प होगा और लोगों को भी उनकी सच्चाई के बारे में पता चलेगा.’
सलमान सबसे अच्छे होस्ट
एक्टर सूरज कक्कड़ ने बिग बॉस के होस्ट यानि सलमान खान के बारे में भी बात की. उन्होंने सलमान को बिग बॉस का सबसे अच्छा होस्ट बताते हुए कहा कि वह जिस तरह से घरवालों की टांग खिचाईं करते हैं वो देखना बहुत ही दिलचस्प होता है. सबसे अच्छी बात ये होती है कि वह एक अलग ही अंदाज में लोगों को समझाते हैं जिससे कंटेस्टेंट्स को आगे की दिशा मिल जाती है. मुझे लगता है कि ऐसे शो के लिए सलमान खान से बेहतर कोई होस्ट नहीं हो सकता.’
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीवुडलोचा.कॉम (Bollywoodlocha.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।