कलर्स टीवी के पॉपुलर कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो `बिग बॉस`सीजन के 11 के हमेशा अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में रहा है और आपको इसके नए सीजन में कंट्रोवर्सी देखने को मिल सकती है। जी हां इस नए सीजन के लिए कई कंट्रोवर्सी से भरे नाम आ चुके है और अब इस कड़ी में एक कंट्रोवर्सी से भरा नाम जुड़ गया है। जी हां हम बात कर रहे है स्पिलट्सविला फेम गौरव अरोड़ा उर्फ गौरी अरोड़ा की। खबर है की गौरी को बिग बॉस के 11 वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।
ब्वॉयफ्रेंड पार्थ भी आएंगे नजर
दिलचस्प बात यह है कि इस खेल में गौरी अकेले ही शामिल नहीं होगी बल्कि इस शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड पार्थ भी नजर आएंगे। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि गौरव इसमें पार्टिसिपेट करेंगे या नहीं। बता दें की रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 8 में नजर आए बाइसेक्शुअल कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा अब गौरी बनकर रह रहे हैं।

दरअसल गौरव ट्रांसफॉर्मेंशन के जरिए मेल से फीमेल बन गए। गौरी ने एक इंटरव्यू में गौरव ने बताया था कि ‘स्प्लिट्सविला’में गेस्ट बनकर आए एक टीवी एक्टर से उन्हें प्यार हो गया था, लेकिन उसने धोखा दे दिया था। इतना ही नहीं गौरव ने यह भी बताया कि कैसे लोग उन्हें छक्का कह कर बुलाने लगे थे। गौरी ने यह भी खुलासा किया था की 11 साल की उम्र में उनका रेप भी हो चुका है। वह बाइसेक्शुयल भी हैं।