इवेंट फोटो गॉसिप बॉलीवुड

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टनिंग अवतार, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दीपिका गुरुवार को फेमस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंची थीं। उनके लुक को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट पहले से ही देखा जा रहा था। वहीं बीती रात जब दीपिका 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट इवेंट का हिस्सा बनी तब सबकी नजरें उन्हें पर जा टिकीं। दीपिका इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आईं।

अब दीपिका के रेड कार्पेट लुक की चर्चा जोरों पर है। दीपिका यहां फेमस ब्रांड लोरियल को रिप्रजेंट करती दिखीं। दीपिका पिछले कई सालों से इस ब्रांड को एंडोर्स भी करती आई हैं। वहीं दीपिका ने अपने इस लुक में तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

वह रेड कार्पेट पर व्हाइट और ब्लैक कलर के गाउन को पहने दिखीं। इस गाउन की ट्रेल काफी लंबी थी। इस व्हाइट गाउन में ब्लैक कलर की पफी बो नजर आईं। इस साइड ओपन गाउन में दीपिका का लुक देखते बन रहा था।

वह हाई पोनी हेयर लुक, बेस मेकअप, होंठों पर पीच कलर की लिपस्टिक लगाए नजर आईं। वहीं दीपिका के लुक में चार चांद उनके आई मेकअप की वजह से लगे। वह ब्लैक कलर के मोटा आई लाइनर लगाए बेहतरीन नजर आईं।

दीपिका ने इस आउटफिट के साथ कानों में खूबसूरत डायमंड इयर पीस पहने थे। रेड कार्पेट पर दीपिका की एंट्री होते ही सबकी नजरें उन्हीं पर जा टिकी। वह रेड कार्पेट इवेंट पर पहुंचते ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को जमकर पोज देती दिखीं।

बता दें दीपिका के लुक को देखने के लिए फैन्स पहले से ही काफी बेताब थे। खास बात ये थी कि दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से पूछा था कि कान्स के रेड कार्पेट पर क्या रेड कलर का आउटफिट पहनूं। दीपिका के फैन्स को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

आपको यह न्यूज़ कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरुर बताएं, और बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए बॉलीवुड लोचा को फॉलो करना ना भूलें

About the author

Bollywoodlocha Team

If you love gossips , controversial or good news about bollywood , then this is the best place for you to read latest bollywood news. We care about your entertainment.