बॉलीवुड एक्टर सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ का इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे हैं। ये फिल्म सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में दिशा पटानी और कैटरीना कैफ नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का टाइटल ‘चाशनी’ है। गाने को देखने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है।
फिल्म के पहले गाने ‘स्लो मोशन’ में सलमान के साथ दिशा नजर आई थीं। उस गाने में सलमान को 20 साल के युवक के तौर पर दिखाया गया था। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया गया है। कुछ देर पहले गाने के लिंक को सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए गाने के रिलीज की जानकारी दी है।
बात इस गाने की करें तो ये कुल 2 मिनट और 44 सेकेंड का गाना है। गाने की शुरुआत में सलमान खान कहते हैं, ‘इंडियन सिनेमा को मिल गया था उनका पहला सपुर स्टार यानि राजेश खन्ना, लेकिन हम थे दलीप कुमार के फैन और हमें मिल गई थी हमारी सायरा बानो’
इस गाने में सलमान कैटरीना पर फिदा नजर आ रहे हैं। कैटरीना अपने अब तक के बेहतरीन लुक में दिख रही हैं। वह लाइट कर्ल हेयर लुक, माथे पर बिंदी, आंखों में काजल लगाए सलमान के सामने आती हैं। सलमान उन्हें सारा काम छोड़ निहारते ही रह जाते हैं। गाने में कैटरीना को देखने के दौरान सुनील सिंह ग्रोवर और सलमान के कुछ फनी मूमेंट भी दिखते हैं
इस गाने में कैटरीना बेहद खूबसूरत लगने के साथ-साथ पानी पर चलती भी दिखी हैं। कैटरीना और सलमान के बीच की केमिस्ट्री रोमांटिक से कहीं ज्यादा क्यूट नजर आती है। इस गाने को बेहद खूबसूरत लोकेशन के बीच शूट किया गया है। गाने के बोल इर्शाद कामिल के हैं, जबकि इसका संगीत विशाल शेखर ने दिया है। गाने को आवाज विशाल शेखर की जोड़ी के साथ अभिजीत श्रीवास्तव ने दी है। ये गाना दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है।
बता दें सलमान खान फिल्म में छह अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ सलमान के पिता और सोनाली कुलकर्णी सलमान की मां की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में नोरा फतेही और वरुण धवन में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। ये फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होनी है।