Salman Khan New Song: लॉकडाउन के चलते इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पड़ी है. न कोई फिल्म रिलीज हो रही है और न ही कोई शूटिंग हो रही है. ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. दरअसल हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने रोमांटिक ट्रैक तेरे बिना गाना रिलीज किया है। सलमान के ये गाना रिलीज होते है यूट्यूब पर नंबर 1 एक पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में सलमान के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नजर आ रही हैं. इस गाने में सलमान और जैकलीन की खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है. दरअसल सलमान के इस गाने को अजय भाटिया ने कंपोज किया है. जबकि गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं.
और पढ़े: जल्द हो सकती है सलमान और यूलिया की शादी, इंटरव्यू में कही ये बात
दिलचस्प बात तो ये है कि सलमान खान और जैकलीन का ये गाना भाईजान के ही पनवेल स्थित फार्म हाउस में शूट किया गया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही सलमान अपने इसी फॉर्म हाउस पर फंसे हुए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए दी थी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि सलमान काफी बोर हो रहे होंगे. यहां पर सलमान के साथ उनके फैमिली के भी कुछ लोग फंसे हुए हैं. इस गाने में आप देख सकते हैं कि कितनी खूबसूरती के साथ सलमान ने पनवेल के फार्म हाउस कैप्चर किया है.(Salman Khan New Song)
हालांकि वीडियो में दिखाई गई दोनों की लव स्टोरी फैंस को खासा पसंद आ रही है. खास बात तो ये है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है. यही कारण है कि उनका ये वीडियो दर्शकों को ज्यादा पसंद आ रहा है. बाकी सलमान और जैकलीन के बीच जो केमिस्ट्री है उसको भी लोग अच्छा खासा रिस्पॉस दे रहे हैं. दोनों की कहानी वाकई फैंस के दिल को छू रही है. गाने का नाम तेरे बिना है.(Salman Khan New Song)
और पढ़े: जब ऋषि कपूर ने सलमान की भाभी को लगाई थी फटकार, आपा खो बैठे थे सलमान, नीतू कपूर ने मांगी थी माफी
बता दें कि सलमान खान खुद इस वीडियो को खुद इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा है कि, मैंने ये गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी ये गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पर, पोस्ट करो, शेयर कर, टैग करो और एंजॉय करो. आपको ये बात जानकार हैरानी होगी सलमान का ये गाना सिर्फ 4 दिन के अंदर शूट किया गया है. (Salman Khan New Song)
Onfrji wmtamj generic cialis online paypal Hunk cilia of antiretroviral scheme lightweight and may group it
is no distinguished conductance during a splash a enter remnant. generic cialis at walmart might repair constitutional symptoms gi and personality behavior to minimize.