साउथ के सुपर स्टार एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से फैन्स फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। वहीं इस फिल्म के पहले गाने साइको सइंया को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। अब इसका दूसरा गाना इन्नी सोनी भी रिलीज होने को तैयार है। अब से कुछ देर पहले गाने के टीजर को जारी किया गया है।
गाने के रिलीज होने की जानकारी कल प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने की फोटो शेयर कर दी थी। जारी हुआ टीजर कुल 36 सेकेंड का है। इस टीजर को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। टीजर को जारी हुए अभी कुछ ही देर हुई है और ये करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है।
बात टीजर की करें तो ये एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें प्रभास और श्रद्धा एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। इस टीजर में दोनों कई खूबसूरत लोकेशन के बीच एक दूसरे के साथ नजर आए हैं। गाने की धुन ट्रेलर में भी सुनने को मिली थी।
जहां गाने में श्रद्धा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वहीं प्रभास भी गजब के हैंडसम दिखाई दिए हैं। वह बेहतरीन डांस भी करते दिख रहे हैं। इस गाने को आवाज तुलसी कुमार और गुरु रंधावा ने दी है। गाने के बोल भी गुरु रंधावा ने तैयार किए है। ये गाना 2 अगस्त को रिलीज होगा।
बता दें फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है। ये फिल्म एक्शन से भरपूर है। इसमें प्रभास के साथ-साथ श्रद्धा भी जोरदार एक्शन करती दिखेंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको यह न्यूज़ कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरुर बताएं, और बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए बॉलीवुड लोचा को फॉलो करना ना भूलें
Tczemz pgfcym new cialis generic cialis canada canadian cialis Xgbqzg xseohr price for cialis cialis cialis online
Immunosuppressant, Regimen Management of Common, Need Systematic Comparisons. cialis dose Caiaik lxeoal
viagra prices viagra viagra over the counter
viagra online canada generic viagra no prescription viagra
canada price on cialis buy cialis online cialis lowest price
viagra 100mg price viagra no doctor prescription over the counter viagra
erection pills online solutions for ed buy ed pills online
canadian drugs errectile disfunction male erection
can you buy viagra over the counter generic viagra generic viagra online for sale