मुंबई में पिछले चार दिनों से फैशन के महा कुंभ लेक्मे फैशन वीक 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस खास इवेंट में फैशन जगत की तमाम बड़ी हस्तियां अपने-अपने समर-स्प्रिंग कलेक्शन को सो-केस करती दिख रही हैं। इवेंट में बॉलीवुड का भी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं मौका तब और खास बन गया जब एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर यहां रैंप पर वॉक करने उतरे। अनिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर भी खासा चर्चा में हैं। फिल्म में वह बेटी सोनम कपूर के साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं। इस बीच अनिल लेक्मे फैशन वीक के चौथे दिन वॉक करने के लिए पहुंचे। इस खास मौके पर वह अपने बड़े भाई बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रैंप पर वॉक करते दिखे।
ब्लैक कलर के कुर्ते, पजामे और एंब्रोड्री जैकेट को पहने जैसे ही अनिल रैंप पर नजर आए सबकी नजरें उन्हीं पर जा टिकीं। उनका अंदाज देखते ही दर्शकों में हलचल देखी गई। वहीं गेस्ट सीट पर बैठे एक्टर रणवीर सिंह अनिल को देख चिल्लाते नजर आए। पहले अनिल उन्हें देख नहीं पाए और जैसे ही उन्होंने रणवीर को देखा वह रैंप वॉक छोड़ उन्हें गले लगाने पहुंच गए।
रणवीर यहां रेड और ब्ल्यू टैक्सचर कोट के साथ वाइन कलर की शाइनिंग पैंट और सफेद रंग के स्नीकर पहने दिखे। आंखों पर बड़े आई शेड्स और लगाए रणवीर हमेशा की तरह काफी स्टनिंग नजर आ रहे थे। वहीं जाह्नवी यहां गोल्डन हैवी एंब्रोएड्री ब्लाउज के साथ ब्लैक फ्रिल स्कर्ट पहने दिखीं। इसके साथ वह ब्लैक लॉन्ग शमिरी जैकेट पहने नजर आईं।
जाह्नवी और अनिल यहां एक दूसरे के साथ रैंप वॉक पूरी करने के बाद जैसे ही शो-स्टॉपर के तौर पर पहुंचे। वैसे ही अनिल ने गेस्ट के तौर पर बैठे रणवीर को रैंप पर बुलाकर उनके साथ डांस करना शुरू कर दिया। सभी दोनों के इस अंदाज को काफी इंज्वॉय करते नजर आए।
रणवीर और अनिल की एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग पहले भी काफी चर्चा में रही हैं। दोनों एक साथ फिल्म दिल धड़कने दो में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में दोनों पिता पुत्र की जोड़ी में थे। वहीं यहां पर अनिल के साथ रैंप पर रणवीर का डांस एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
बता दें अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर यहां फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ के समर स्प्रिंग कलेक्शन को सो-केस करने पहुंचे थे। यहां दोनों राघवेंद्र के कलेक्शन के शो-स्टॉपर भी थे। बता दें रणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर करेंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और विकी कौशल भी नजर आएंगे।
राजनीति, खेल, रोचक जानकारिया और अन्य खबरें पढ़ने के लिए www.bollyycorn.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Bollywood Locha पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.