मूवी ट्रेलर वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस पर बनी फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ का टीजर रिलीज

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी फैमिली और फैंस लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सुशांत के नाम से अक्सर ही सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड होते रहते हैं। सुशांत के फैंस और उनके परिजन जांच रिपोर्ट से लेकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते ही रहे हैं। अब सुशांत की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट की गई है।

इस फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर की शुरुआत एक एक्टर के निधन से होती है। जिसमें पंखे से झूलता हुआ हरे रंग का एक फंदा दिखाया जाता है। इसके बाद अधिकारियों की जांच टीम पूछताछ करती नजर आ रही है। इस टीज़र में ड्रग्स का मुद्दा भी शामिल किया गया है।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका में एक्टर जुबेर खान हैं जबकि रिया चक्रवर्ती के रोल में श्रेया शुक्ला हैं। साथ ही इस फिल्म में कई बड़े नाम असरानी, अमन वर्मा, शक्ति कपूर, सुधा चंद्रनन, किरण कुमार, रजा मुराद और सोमी खान नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म को दिलीप गुलाटी द्वारा निर्देशत किया गया है। इस फिल्म के निर्माता सरला ए साराओगी और राहुल शर्मा हैं। यह फिल्म 11 जून को रिलीज होगी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सिरी 14 जून को है।

34 वर्षीय सुशांत बीते साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पहले इस केस की जांच मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी। उसके बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में जुट गई है। जब इस मामले में ड्रग्स का केस जुड़ा तो बॉलीवुड के कई बड़े नामों से पूछताछ की जा रही है।

About the author

Bollywoodlocha Team

If you love gossips , controversial or good news about bollywood , then this is the best place for you to read latest bollywood news. We care about your entertainment.