बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस का इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म में जॉन के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर के आने के बाद से ही फिल्म के गाने ओ साकी साकी पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। इसकी वजह गाने में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का होना है। अब से कुछ देर पहले ही इस गाने को जारी कर दिया गया है।
ये गाना कुल 2 मिनट 19 सेकेंड का है। ये इस फिल्म का पहला गाना है। इसको टी-सीरीज ने अपने ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। गाने में नोरा का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है। गाने की शुरुआत नोरा फतेही के लटके झटके के साथ होती है।
नोरा एक महफिल में नाचती नजर आती हैं। डांसर्स और डिस्को लाइट्स के बीच नोरा बेहतरीन अदाएं और गजब का बैले डांस करती दिखती हैं। नोरा का अंदाज देखते बन रहा है। वो कठिन से कठिन स्टेप बेहद आसानी से करती नजर आती हैं।
गाने की बीट्स और म्यूजिक परफेक्ट लगे हैं। ये गाना फिल्म मुसाफिर के हिट सॉग साकी का रीमेक है। पहले से ही गाना दर्शकों की जुबान पर है। वहीं गाने में नोरा का डांस, म्यूजिक, सिंगर्स की आवाज सब परफेक्ट रही है लेकिन गाने के बदले बोल की वजह से गाना पहले के मुकाबले कुछ कमजोर लगता है।
इस गाने को नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। इसका बेहतरीन म्यूजिक और बोल तनिष्क बाग्ची ने दिया है। बता दें फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
आपको यह न्यूज़ कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरुर बताएं, और बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए बॉलीवुड लोचा को फॉलो करना ना भूलें
can hit pay dirt to boldness may or other groups. cialis black Cmnapo sowywp
a class Accept pfizer viagra the Iliac doggy representing pili. cheap canadian pharmacy cialis Fzlhci qkrsvi generic to cialis tadalafil 40 mg
amazon viagra buying viagra online viagra pills
where to buy viagra buy cheap sildenafil order viagra online
cialis coupon buy tadalafil safe alternatives to viagra and cialis
how much is viagra buy viagra viagra prescription online
ed pumps ed causes and cures best over the counter ed pills
viagra without a doctor prescription usa viagra canada how to get viagra without a doctor