बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ने कहा जब आपके किसी अपने को सज़ा होती है तो ये बहुत दुख देता है चाहे वो गलत ही क्यों ना हो. आलिया ने कहा हम सब आपसे प्यार करते हैं और आपके साथ खड़े हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
वरूण धवन ने कहा कि वो कोर्ट की जजमेंट पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. लेकिन उन्होनें कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान के पास बहुत बड़ा दिल है और वो सबसे ज्यादा मददगार इंसान हैं. वरूण ने कहा मेरी दुआएं सलमान और उनके परिवार के साथ हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
सलमान के साथ दबंग जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि ये दुखद खबर है. फैसला कुछ भी हो सलमान एक अच्छे इंसान हैं.
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने कहा कि कोई भी कोर्ट कुछ भी फैसला सुनाए इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ये दुखद खबर है और मैं आशा करता हूं कि सलमान का आने वाला भविष्य अच्छा होगा.
संगीतकार मीका ने ट्वीट कर लिखा, “मैं उस शख्स के साथ खड़ा हूं जो मुसीबत में सबके साथ खड़ा होता है.”
बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्ज़ा ने भी ट्वीट कर लिखा वो ये कभी नहीं भूल पाएंगी कि सलमान ने उनकी मां की जान बचाई थी.
ऋषि कपूर: ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, पूरा कपूर परिवार खान परिवार के साथ है, वक्त सारे घाव भर देता है.
अभिनेता और सासंद राज बब्बर का कहना है कि अदालत ने जो फैसला दिया है हम उसका सम्मान करते हैं. इस दुख की घड़ी में हम सलमान और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं. भगवान उनके परिवार को इस घड़ी में मजबूती दे.
बॉलीवुड अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “मेरी सहानुभूति सलमान के साथ, में दुआ करूंगी कि उन्हें ज्यादा सजा ना हो.”
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अभिजीत भट्टाचार्य ने भी सलमान की सज़ा के बाद विवादास्पद ट्वीट करते हुए कहा कि लोग सड़क पर सोते क्यों हैं. अभिजीत ने फुटपाथ पर सोने वालो को कुत्ता कहा. अभिजीत फुटपाथ पर सोने वालो को सजा होनी चाहिए.