टेली न्यूज

हिना खान ने अंडर वॉटर से वीडियो से लगाई आग, जलपरी बनकर दिए हॉट पोज

Hina Khan Underwater Video

Hina Khan Underwater Video: बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी स्टाइल से सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं। हिना अक्सर ही फोटोशूट शेयर करके खुद को स्टाइल आइकॉन की तरह पेश किया है। उनके वीडियो और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। अब उन्होंने एक अंडर वॉटर वीडियो (Hina Khan underwater VIDEO) साझा करके सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

Hina Khan Underwater Video

इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) वाटर बेबी बनी हैं और उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक है। पानी की गहराई में भी वह बेहद कूल अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे पर पानी के अंदर होते हुए भी बहुत ही दिलकश मुस्कान दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं।

एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए अब जल्द ही एक सरप्राइज मिलने वाला है। वह एक म्यूजिक वीडियो ‘बेदर्द’ (Bedard) में दिखाई देंगी। बता दें यह वीडियो 16 अप्रैल को रिलीज हो जायेगा। इसमें हिना का देसी अवतार दिखाई देगा। इसके पोस्टर में वह लहंगा पहने हुए किसी महरानी से कम नहीं दिखाई दे रही हैं। उनके लुक की जमकर तारीफ की जा रही है।

एक्ट्रेस ने टीवी सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में छा गई। वह ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका के रोल के लिए भी तारीफें पा चुकी हैं। उन्होंने 2020 में ‘हैकिंग’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। उन्होंने ZEE5 के ‘अनलॉक’ के साथ डिजिटल स्पेस में भी अभिनय दिया है। 2017 में, हिना टीवी रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया। साथ ही वह दोनों में ही पहली रनर अप के रूप में उभरीं थीं।

About the author

Bollywoodlocha Team

If you love gossips , controversial or good news about bollywood , then this is the best place for you to read latest bollywood news. We care about your entertainment.