मूवी ट्रेलर वीडियो

ट्रेलर रिव्यू – ‘दृश्यम-2’ दो गुना सस्पेंस और थ्रिल के साथ

Drishyam 2 Trailer Review
Written by Pankaj Namdev

Drishyam 2 Trailer Review: विजय सलगांवकर की कहानी आज से सात साल पहले जब सिनेमा के पर्दे पर आई तो वह थी तो रीमेक फिल्म जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। दृश्यम – 2 का ट्रेलर क्या कुछ कहानी कहता, बताता , सुनाता है आईए बताते हैं आपको इस ट्रेलर रिव्यू में।

ट्रेलर फ़िल्मों के किस तरह काटे जाने चाहिए पहले नंबर पर तो दृश्यम का दूसरा भाग यानी दृश्यम -2 यह बताता है। पिछले कुछ समय से फ़िल्मों में ज्याड़ा कुछ बड़ा ना करने वाले अजय देवगन की आंखों से इस फिल्म का ट्रेलर और इस फिल्म को देखा जाना चाहिए।

इस फिल्म का पहला पार्ट बनाने वाले फिल्म निर्देशक थे निशी कांत कामत जबकि दूसरा पार्ट डायरेक्ट किया है फिल्म निर्माता से पहली बार निर्देशक बने अभिषेक पाठक ने।

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के फैंस इससे पहले आई फिल्म ‘दृश्यम’ में 2 और 3 अक्टूबर वाले दिखाए गए हादसे को अब तक भुले नहीं होंगे। नवम्बर 18 को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का ओरिजनल तो भले ही ओटीटी पर आया था और फिल्म सिनेमा घरों में। लेकिन ताबड़तोड़ सस्पेंस थ्रिल रीमेक ने भी दिया था। जिसके बाद कहा गया था रीमेक बनें तो ऐसे।

इस फिल्म के दूसरे पार्ट के साथ ही बॉलीवुड तथा हरियाणा सिनेमा के स्टार ‘यशपाल शर्मा’ की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘दादा लखमी’ का टीजर भी आज जारी किया गया। एक नए यूट्यूब चैनल से शुरुआत करने वाले यशपाल शर्मा की फिल्म ने देश विदेश के सैंकड़ों प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों के साथ -साथ कांस में दिखाई जाने वाली पहली हरियानवी फिल्म का गौरव भी अपने नाम किया। इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

Drishyam 2 Trailer Review

खैर अब बात करें फिर से दृश्यम की तो इसके दूसरे पार्ट के आज जारी किए गए ट्रेलर का हर सीन, इस बार दोगुना सस्पेंस, थ्रिल दर्शकों को दे रहा है। इसका बैकग्राउंड स्कोर, कैमरा, एक्टिंग हर चीज़ ट्रेलर में पिछली बार की दृश्यम से भी दो कदम आगे की नजर आ रही है।

देखना अब दिलचस्प ये होगा की ट्रेलर में जो जुर्म कुबूल करने की झलकी नज़र आ रही है ‘विजय सलगांवकर’ की उसमें अब कितना कुछ दिखाया जाएगा और किस तरह से दिखाया जाएगा। हालांकि इस फिल्म का जब पहले टीजर आया था तो उसको भी देख ऐसा लग रहा था कि अजय देवगन यानी विजय सलगांवकर इस बार अपना जुर्म कुबूल करेगा और तबू उसको सलाखों के पीछे भेजेगी। लेकिन अब ट्रेलर ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में रोमांच सा भर कर दिया है। क्योंकि इस ट्रेलर को देखकर यह साफ हो गया है कि इस बार सस्पेंस के साथ-साथ थ्रिल का मजा भी दोगुना होना वाला है।

यह तो आप सभी दर्शक भी जानते हैं कि फिल्म ‘दृश्यम’ में जबरदस्त सस्पेंस था और हर जैसे ही हर बार लगता था कि अब सच्चाई सामने आएगी तो फिर एक नया पत्ता खुलता चला जाता था। यही वजह थी कि इस फिल्म ने लोगों को अपनी सीट से भी बांधे रखा था। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों को उस समय भी काफी पसंद आई थी रीमेक होने के बावजूद। ऐसे में इसके दूसरे पार्ट की घोषणा ने ही एक अलग रोमांच भर दिया था। तभी से इस फिल्म के फैंस को बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है।

आपको साथ ही यह भी बता दें की अजय देवगन-स्टारर ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में इसी नाम से बनी थी, जो साल 2013 की एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी। एक प्यार करने वाले पति और पिता के बारे में उसमें कहानी दिखाई गई थी, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी के बेटे के लापता होने के बाद अपने परिवार को पुलिस जांच से बचाने की भर पूर कोशिश की।

18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘दृश्यम 2’ की स्टार कास्ट में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर आदि देखने को मिलेंगे। इन्तजार किस बात का है फिर से हो जाइए तैयार अपनी सिनेमाई सीट बैल्ट बांधकर क्योंकि इस बार भी यह फिल्म इस बात का पुख्ता सबूत ट्रेलर से दे चुकी है कि आपको सीट से हिलने नहीं देगी।

About the author

Pankaj Namdev

पंकज नामदेव अनुभवी फिल्म और खेल पत्रकार है, 2014 में बॉलीवुड जगत की जानी मानी पत्रिका मायापुरी में लेखन से शुरुआत करने वाले पंकज बॉलीवुड लोचा के फाउंडर और संपादक है। पंकज सिनेमा के अलावा खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं, पंकज नियमित रुप से बॉलीवुड, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी के कई बड़े इवेंट को कवर करते हैं।