गॉसिप बॉलीवुड

स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें

Bollywood Actress School Photos: स्कूल के दिन सबसे प्यारे दिन होते हैं। ये उम्र होती है सपने देखने की और खूब मस्ती करने की। इस वक़्त कोई नही जानता कि आगे जाकर वो क्या बनने वाला है और कितना बड़ा इंसान बनने वाला है । एक सी स्कूल ड्रेस पहने हर कोई एक सा ही नज़र आता है। जैसे कि हमारी ये ग्लैमरस नायिकाएं अपनी स्कूल ड्रेस पहने उतनी ही सिंपल और सहज नज़र आ रही हैं जितने कि बाकी बच्चे।

1.दीपिका पादुकोण

Bollywood Actress School Photos

आज अपने फैशन सेंस, लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली दीपिका अपनी स्कूल यूनिफार्म में कितनी साधारण लग रही हैं।

2.दिशा पाटनी

Bollywood Actress School Photos

अपनी ग्लैमरस छवि के लिए प्रख्यात दिशा पाटनी अपनी स्कूल ड्रेस में कितनी सिंपल और प्यारी लग रही हैं ये तो आप देख ही सकते हैं।

3.शिल्पा शेट्टी

Bollywood Actress School Photos

इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक, सेक्सी और ग्लैमरस शिल्पा की ये स्कूल यूनिफॉर्म वाली तस्वीर देख कर कौन कह सकता है की ये वही लड़की है। (Bollywood Actress School Photos)

4.अमीषा पटेल

Bollywood Actress School Photos

वैसे तो इन दिनों अमीषा फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने स्कूल के दिनों में अपनी स्कूल ड्रेस पहने हुए बहुत ही क्यूट और सिंपल लग रही हैं।

5. यामी गौतम

Bollywood Actress School Photos

कौन कहेगा कि स्कूल ड्रेस पहने हुए ये छोटी सी प्यारी सी बच्ची यामी गौतम हैं। यामी सबसे पहले एक क्रीम के विज्ञापन में नज़र आई थीं और उसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्में की। (Bollywood Actress School Photos)

6.ट्विंकल खन्ना

Bollywood Actress School Photos

वैसे तो ट्विंकल फिल्मों में बहुत कम समय के लिए ही रहीं लेकिन वो अब एक बड़ी लेखिका हैं और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। उनके स्कूल ड्रेस पहने हुए ये तस्वीर देख कर कौन कह सकता था कि वो इतनी आगे जाएंगी।

7. उर्वशी रौतेला

Bollywood Actress School Photos

पूर्व मिस इंडिया उर्वशी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस स्कूल ड्रेस वाली तस्वीर में वो बहुत ही शर्मीली लग रही हैं ।

8 आसिन

Bollywood Actress School Photos

वैसे आसिन शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन शादी से पहले वे दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में एक जाना मन नाम थीं। बेहद खूबसूरत आसिन को देखिये उनके स्कूल की ग्रुप फोटो में -माथे पर बिंदी और दो चोटियां। उनके चेहरे का भोलापन आज भी वही है। (Bollywood Actress School Photos)

समय और परिस्थितियां किसी भी इंसान के व्यक्तित्व में कितना परिवर्तन ला सकती हैं , ये फोंट्स देखकर साफ़ पता लगता है।

About the author

Bollywoodlocha Team

If you love gossips , controversial or good news about bollywood , then this is the best place for you to read latest bollywood news. We care about your entertainment.