Bollywood Actress School Photos: स्कूल के दिन सबसे प्यारे दिन होते हैं। ये उम्र होती है सपने देखने की और खूब मस्ती करने की। इस वक़्त कोई नही जानता कि आगे जाकर वो क्या बनने वाला है और कितना बड़ा इंसान बनने वाला है । एक सी स्कूल ड्रेस पहने हर कोई एक सा ही नज़र आता है। जैसे कि हमारी ये ग्लैमरस नायिकाएं अपनी स्कूल ड्रेस पहने उतनी ही सिंपल और सहज नज़र आ रही हैं जितने कि बाकी बच्चे।
1.दीपिका पादुकोण
आज अपने फैशन सेंस, लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली दीपिका अपनी स्कूल यूनिफार्म में कितनी साधारण लग रही हैं।
2.दिशा पाटनी
अपनी ग्लैमरस छवि के लिए प्रख्यात दिशा पाटनी अपनी स्कूल ड्रेस में कितनी सिंपल और प्यारी लग रही हैं ये तो आप देख ही सकते हैं।
3.शिल्पा शेट्टी
इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक, सेक्सी और ग्लैमरस शिल्पा की ये स्कूल यूनिफॉर्म वाली तस्वीर देख कर कौन कह सकता है की ये वही लड़की है। (Bollywood Actress School Photos)
4.अमीषा पटेल
वैसे तो इन दिनों अमीषा फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने स्कूल के दिनों में अपनी स्कूल ड्रेस पहने हुए बहुत ही क्यूट और सिंपल लग रही हैं।
5. यामी गौतम
कौन कहेगा कि स्कूल ड्रेस पहने हुए ये छोटी सी प्यारी सी बच्ची यामी गौतम हैं। यामी सबसे पहले एक क्रीम के विज्ञापन में नज़र आई थीं और उसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्में की। (Bollywood Actress School Photos)
6.ट्विंकल खन्ना
वैसे तो ट्विंकल फिल्मों में बहुत कम समय के लिए ही रहीं लेकिन वो अब एक बड़ी लेखिका हैं और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। उनके स्कूल ड्रेस पहने हुए ये तस्वीर देख कर कौन कह सकता था कि वो इतनी आगे जाएंगी।
7. उर्वशी रौतेला
पूर्व मिस इंडिया उर्वशी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस स्कूल ड्रेस वाली तस्वीर में वो बहुत ही शर्मीली लग रही हैं ।
8 आसिन
वैसे आसिन शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन शादी से पहले वे दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में एक जाना मन नाम थीं। बेहद खूबसूरत आसिन को देखिये उनके स्कूल की ग्रुप फोटो में -माथे पर बिंदी और दो चोटियां। उनके चेहरे का भोलापन आज भी वही है। (Bollywood Actress School Photos)
समय और परिस्थितियां किसी भी इंसान के व्यक्तित्व में कितना परिवर्तन ला सकती हैं , ये फोंट्स देखकर साफ़ पता लगता है।