Bigg Boss 14 Winner: लंबे इंतजार के बाद इंडिया को कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 का विनर मिल ही गया है, जी हां टीवी की किन्नर बहु रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई है। रुबीना ने राहुल वैद्य को हराकार बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है।
और पढ़े: Bigg Boss 14: रुबीना और अभिनव ने सलमान खान के सामने कबूला ऐसा सच सब रह गए दंग, लेकिन फिर खुल गई पोल
Congratulations to @RubiDilaik! ✨🎉🎊
Audience ka dil jeet kar aakhirkaar karli hai inhone #BiggBoss14 ki trophy haasil! How happy are you #Rubiholics?@BeingSalmanKhan #BB14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/k7KM9PcdIr— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
रुबीना को ट्रॉफी के साथ बतौर प्राइज मनी 36 लाख रुपये मिले हैं. दरअसल इस बार ‘बिग बॉस 14 के विनर के लिए 50 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई है, लेकिन जीतने वाले सिर्फ 36 लाख ही मिलें जानकारी के मुताबिक राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा था। ऐसा करके राखी ने बिग बॉस की विनर राशि में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे। वही, बाद में अली गोनी शो से एविक्टेड हो गए थे। इस तरह से टॉप 3 में निक्की तम्बोली, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य रह गए थे। लेकिन इस बीच ऐसी खबर सामने आई थी कि निक्की तम्बोली भी बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थी।
कम वोट मिलने की वजह से वो शो से बाहर हो गई थी। फिर मुकाबला राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक के बीच रह गया था। इस दौरान बिग बॉस में जैस्मिन भसीन संग रोमांस करते हुए अली गोनी जहां नजर आए थे। वही, इसके अलावा सलमान खान और एक्टर धर्मेंद्र ने एक साथ मिलकर शोले का सीन रीक्रिएट किया था। साथ ही टिप-टिप बरसा गाने पर सोनाली फोगाट ने डांस का तड़का लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने पांच फाइनलिस्ट का अलग अंदाज में इंट्रोडक्सन करवाया था।
Dabangg aur Veeru ki jodi ne kar diya #BB14 ke stage par dhamaal. Aaj raat dekhiye @BeingSalmanKhan aur @aapkadharam ke comic andaaz. #BB14GrandFinale, 9 baje, #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect.#BiggBoss #BB14 #BiggBoss14Finale@AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/ADuZuXHIZe
— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
#JasLy ko saath dekhne ka aapko phir mil raha hai mauka! Watch their sizzling performance now on #Colors.@BeingSalmanKhan #BB14 #BiggBoss14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/JdurO46wjQ
— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
आपको बता दें कि रुबीना शो के शुरू से ही काफी स्ट्रॉन्ग रही हैं. शो में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री ली थी. बता दें कि कई पोल्स में रुबीना को पहले से ही इस सीजन की विनर बताया जा रहा था.
और पढ़े: Bigg Boss 14: किन्नर बहू पर भड़क गए सलमान खान, गुस्से में कही ये बात
रुबीना की जीत से उनके पति अभिनव शुक्ला काफी खुश हुए. रुबीना की जीत पर एक्ट्रेस से ज्यादा वह खुश दिखे. बता दें कि रुबीना को देश की बहू के तौर देखा जाता है. वहीं एक्ट्रेस यहां अपने पति के साथ पहुंची. शो के चौथे हफ्ते में ही उन्होंने इस बात को सबके सामने रखा कि वो अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं. जिस वजह से ये शो और भी ज्यादा बड़ा और खास बन गया.
बॉलीवुडलोचा टीम रुबीना को बिग बॉस 14 के इस सफर के लिए बधाई देती है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीवुडलोचा.कॉम (Bollywoodlocha.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।