Anita Hassanandani Rohit Reddy Romantic Photos: बीते दिनों प्यारे से बेटे को जन्म देने वाली टीवी की नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) आए दिन चर्चा में बनी रहती है. बीते दिनों ही वो पहली बार मम्मी बनी हैं. एक बहुत ही प्यारे से बेटे को उन्होंने जन्म दिया है. अब बेटे के जन्म के बाद वो सोशल मीडिया पर वापसी कर ली हैं. आए दिन अपने बेटे और पति रोहित रेड्डी के साथ उनकी खूबसूरत सी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पति के साथ कुछ इंटीमेट फोटोज़ को शेयर किया है, जो कि काफई वायरल हो रही हैं.
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने बीते दिनों अपने इंस्टा में कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में दोनों आपस में खोए हुए दिख रहे हैं.
फोटोज़ में अपने इन पर्सनल पलों को दोनों काफी एंजॉय कर रहे हैं. अनीता और रोहित पूरी तरह से एक दूसरे में खोए हुए है औऱ लिप लॉक करने में बिजी हैं. कोई उनकी इन तस्वीरों को क्लिक कर रहा हैं. रोहित ने बड़े ही सारकास्टिक ढंग से फोटोज और उसके साथ कैप्शन फ्रेम किया है. इससे पता चल रहा है कि प्यार में दोनों ही डूबे हुए हैं.
फोटोज़ को शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा है कि, मैं उन सभी निजी क्षणों से प्यार करता हूं, जिन्हें हम किसी को भी देखे बिना एक साथ बिताते हैं! नीचे देखें तस्वीरें-
दोनो की इन तस्वीरों पर टिस्का चोपड़ा,समीरा रेड्डी, निशा रावल, अदिति भाटिया, तनाज ईरानी सहित कई सारे आदि सेलेब्स ने पसंद किया है औऱ इस पर कमेंट भी किया है. उनकी फोटोज पर स्माइलिंग इमॉटिकॉन के साथ फनी रिएक्शन भी दिया है.
रोहित के साथ अनीता ने भी अपने खूबसूरत पलों की एक झलक शेयर की है. इसमें रोहित अनीता को गले लगाते हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें साफ बता रही है कि दोनों के बीच कितना सारा प्यार है.