टेली न्यूज

‘इंडियन आइडल’ के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए आदित्य नारायण लेते हैं सिर्फ 1500 रुपये

Written by Pankaj Namdev

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण कई रियलिटी शोज को अब तक होस्ट कर चुके हैं। इनके सिनेमा सफर की बात करें तो इन्होंने अपना गायक के तौर पर 1995 में “रंगीला” नामक फिल्म से सफर शुरू किया। फिर “अकेले हम और अकेले तुम” में अपने पिता के साथ ही नज़र आए बतौर अभिनेता। इस फिल्म के संगीत निर्देशक अनु मलिक थे। बाल कलाकार सफर शुरु करने वाले आदित्य ने निर्माता, निर्देशक सुभाष घई इन्हें जब फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह के दौरान देखा तो अपने फिल्म “परदेश” के लिए चुन लिया। इसके बाद वे कुछ और फिल्मों में नजर आए जिसमें “जब प्यार किसी से होता है” प्रमुख है। इस फिल्म के लिए 1999 में इनका नामांकन ज़ी सिने पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए चुने गए।

बाल कलाकार के रूप में इन्होंने छोटी सी उम्र में ही 100 से अधिक गाने गाये। अधिक फेम इन्हें “छोटा बच्चा जान के” ने दिलाया। फिर इन्हें आगे चलकर “गोलियों की रासलीला रामलीला” में बतौर गायक तथा “शापित” में अभिनेता, चल चलें फिल्म में पार्श्व गायक के रुप में और पहचान मिली।

इन दिनों आदित्य ‘इंडियन आइडल 13’ को होस्ट कर रहे हैं। आदित्य नारायण कितने नेकदिल हैं इसका सबूत वे इस रियलिटी शो में कई बार दे चुके हैं। आदित्य ने इस शो में कुछ समय पहले शो के एक कंटेस्टेंट चिराग कोटवाल को 1500 रुपए उधार दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिराग ने इन रुपयों को अभी तक वापस नहीं किया है। अब इसको लेकर आदित्य ने नेशनल टीवी पर कंटेस्टेंट से अपना पैसा मांग लिया है वो भी पूरे ब्याज सहित। इतना ही नहीं आप आदित्य की ब्याज दरें सुनकर भी चौंक जाएंगे।

सोशल मीडिया पर अब आदित्य नारायण का एक वीडियो इस पर सामने आया है। इस वीडियो में आदित्य ने चिराग को स्टेज पर बुलाते हुए कहा- मेरी जिंदगी में एक इंसान ऐसा है जिसने मुझसे 6 हफ्ते पहले 1500 रुपए उधार लिए थे। ये मेरे एक एपिसोड की फीस है वहीं आदित्य की ये बात सुनकर वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक हंसने लगते हैं।

इस विडियो की चलिए अब इन सब बातों का सीक्रेट बताते हैं कि दरअसल, आदित्य नारायण ने ऐसा क्यों कहा -बात असल में ये है कि इस तरह के शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए भी ऐसी बातें सामने आती रहीं हैं। इस वीडियो में आदित्य फुल मस्ती के मूड में ये सब बोल रहे हैं। उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप ऐसा बोलकर इनकम टैक्स से बच सकते हैं। अगर आज उसने ब्याज समेत पैसे चुकाए होते तो मेरे पास भी तनुजा जी के सांताक्रूज वाले घर के पास वाला खुद का एक फ्लैट होता। मैम क्या आप उससे कहेंगी कि मुझ गरीब के पैसे लौटा दे। आदित्य की इस बात पर तनुजा ने भी अपनी हामी भरी।

फिर आदित्य चिराग कोटवाल को स्टेज पर बुलाते हैं। जिसमें वे बड़ा खुलासा करते हुए बताते हैं कि उन्होंने मन्नत मांगी है जब तक चिराग उनके 1500 रुपये प्लस 6 हफ्ते के साथ ब्याज यानी 8 करोड़ नहीं लौटाता, तब तक वो हर किसी से रिजेक्टेड ही रहेगा। अब हालांकि ‘इंडियन आइडल’ का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। और उनका ये अंदाज उनके हर किसी फैन को खूब पसंद भी आ रहा है।

About the author

Pankaj Namdev

पंकज नामदेव अनुभवी फिल्म और खेल पत्रकार है, 2014 में बॉलीवुड जगत की जानी मानी पत्रिका मायापुरी में लेखन से शुरुआत करने वाले पंकज बॉलीवुड लोचा के फाउंडर और संपादक है। पंकज सिनेमा के अलावा खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं, पंकज नियमित रुप से बॉलीवुड, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी के कई बड़े इवेंट को कवर करते हैं।