अजय देवगन की 'Raid 2' से टकराएगी संजय दत्त की 'The Bhootnii', 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश!

Sanjay Dutt vs Ajay Devgn Movie Clash - The Bhootnii vs Raid 2

बॉलीवुड में एक और बड़ा टकराव तय हो चुका है। एक तरफ जहां अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर 'Raid 2' 1 मई 2025 को रिलीज़ हो रही है, वहीं अब संजय दत्त की फिल्म 'The Bhootnii' भी इसी तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

📣 संजय दत्त ने की डेट अनाउंसमेंट

संजय दत्त ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'The Bhootnii' की रिलीज़ डेट की घोषणा की। उन्होंने लिखा:

"इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!"

इस घोषणा के साथ ही साफ हो गया कि अब बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त बनाम अजय देवगन का टकराव देखने को मिलेगा।

🎬 दोनों फिल्मों के बारे में

  • Raid 2:
    अजय देवगन की 'Raid' सीरीज़ का सीक्वल है। पहली फिल्म की तरह यह भी भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ एक इनकम टैक्स अधिकारी की कहानी को दर्शाती है। इसे राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं।

  • The Bhootnii:
    यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें संजय दत्त एक रहस्यमयी और डरावनी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का टीज़र पहले ही फैंस के बीच चर्चा में है।

🎥 क्यों है यह टकराव खास?

बॉलीवुड में बड़े स्टार्स की फिल्मों का क्लैश हमेशा सुर्खियां बटोरता है। ऐसे में जब अजय देवगन की सीरियस थ्रिलर Raid 2 और संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी The Bhootnii एक ही दिन आएंगी, तो दर्शकों को सिनेमाघरों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

1 मई 2025 को बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका, जब संजय दत्त और अजय देवगन आमने-सामने होंगे। अब देखना यह है कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं — गंभीरता से भरी Raid 2 या डर और हंसी से भरपूर The Bhootnii!

0/Post a Comment/Comments