Akshay Kumar एक बार फिर से देशभक्ति और एक्शन का ज़बरदस्त तड़का लेकर लौट रहे हैं अपनी नई फिल्म 'केसरि चैप्टर 2' में। रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से ये साफ हो गया है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।
🎟️ Advance Booking में धमाका:
रिपोर्ट्स के अनुसार, Kesari Chapter 2 की एडवांस बुकिंग ने पहले ही दिन 4,000 टिकट बेच दिए और इससे फिल्म ने करीब ₹12 लाख की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा सिर्फ प्रीमियम मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों का है।
🌟 स्टार कास्ट और पब्लिक रिस्पॉन्स:
इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ R. Madhavan और Ananya Panday भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी, स्क्रीप्ट और ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म को देशभक्ति, एक्शन, और इमोशनल ड्रामा का सही मिश्रण कहा जा रहा है। इसके चलते ही Kesari Chapter 2 Advance Booking में जबरदस्त बूम देखने को मिला। Kesari Chapter 2 Movie Ticket Sales
🎯 Box Office Expectations:
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘Kesari Chapter 2’ ओपनिंग वीकेंड पर ₹35 से ₹40 करोड़ की कमाई कर सकती है। यदि पब्लिक रिस्पॉन्स इसी तरह बना रहा तो फिल्म 2025 की एक बड़ी Box Office Success बन सकती है।
एक टिप्पणी भेजें