सुपरस्टार रवि किशन ने छूआ तीन सो फिल्मों का आंकड़ा


हिन्दी तमिल तेलगू मराठी बंगाली तथा भोजपुरी फिल्मों को मिलाकर रवि किशन ने तीन सो फिल्मों का आंकड़ा पार कर लिया है । भोजपुरी फिल्मों के तंग बाजार के बाद भी उनकी फिल्म‘हम हैं जोड़ी नंबर वन’ को खरीदने में वितरकों के बीच हौड़ मची है ।
कहा जा रहा है कि आजकल भोजपुरी फिल्मों का बाजार काफी ठंडा चल रहा हैं बावजूद इसके रानी चटर्जी के साथ रवि किशन की ये फिल्म काफी गर्म है। जिसे लेकर हर कोई हैरानी जता रहा है । एक्शन और रोमांस से लबरेज इस फिल्म की समस्त शूटिंग लखनऊ की विभिन्न लोकेशनों पर हुई। मानसरोवर प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को कोई वितरक टेरीटरी के मुताबिक खरीदना चाहता हैं तो कोई इसके सारे राइट्स खरीदने के लिये आतुर है ।
दरअसल फिल्म में रवि किशन और रानी के अभिनय की काफी चर्चा है तथा फिल्म का एक्शन कमाल हैं लिहाजा वितरक इसे फायदे को सौदा मान कर चलते हुये इसे खरीदना चाहते हैं। फिल्म के निर्देशक हैं दिलीप गुलाटी, निर्माता अमर सी मोटवानी, आरेश पटेल तथा सरला ए सराओगी है । फिल्म के प्रमुख कलाकार रवि किशन, रानी चटर्जी, पूनम दूबे है । इसके अलावा रवि किशन फिलहाल पी एम के आदर्श गांव बनारस में शंहशाह की शूटिंग में कर रहे हैं इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका पंडित और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा फिल्म में विक्रम राजा, पूजा दूबे, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह साहिल शेख और आनंद मोहन भी अहम भूमिकाओं में।

0/Post a Comment/Comments