जसवीर कौर शादी के बाद छोटे पर्दे पर वापस लौटी


ग्लैमरस जसवीर कौर इस वर्ष व्यवसायी विशाल मडलानी के साथ मार्च माह में व्याह रचाने के बाद काम पर वापस आ गयी है। इस अभिनेत्री को सब टीवी के शो अड़ोस पड़ोस में एक ग्लैम अवतार में देखा जाएगा, जो इस वर्ष अप्रैल के अंत में प्रसारण के लिए तैयार है। अड़ोस पड़ोस की कहानी दो परिवारों सिंह एवं कोहली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें छत्तीस का आंकड़ा है और उनका व्यवसाय उनके झगडे़ की प्रमुख जड़ है। कोहली परिवार केक शाॅप चलाता है और सिंह परिवार एक मिठाई की दुकान चलाता है। ये दोनो परिवार एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए पुरजोर कोशिश करते रहते हैं।
जसवीर एक खूबसूरत महिला की भूमिका निभा रही है, जो अपने पति से अपनी बात मनवाने के लिए अपनी खूबसूरती का इस्तेमाल करती है। वह एक ऐसी शक्स है, जो अपना काफी समय कैमरे के सामने बिताती है एवं उसे सेल्फी लेने का क्रेज है। इसके चरित्र को एक फिटनेस फ्रीक के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे जिम करते, जूस पीते, सलाद खाते अथवा हेल्थ, फिटनेस व फैशन मैगजीन पढ़ते हुए देखा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments