मौनी राॅय और रित्विक धनजानी करेंगे एंड टीवी के सो यू थिंक यू कैन डांस को होस्ट


टेलीविजन के सबसे चर्चित चेहरे मौनी राॅय और रित्विक धनजानी दर्शकों को अपने सर्वश्रेष्ठ मूव्स दिखाने जा रहे हैं क्योंकि यह दोनों कलाकार दुनिया के सबसे बड़े डांस शो एंड टीवी के सो यू थिंक यू कैन डांस ‘अब इंडिया की बारी‘ को होस्ट करने के लिए तैयार हैं।
दोनों कलाकारों ने जनता से जुड़ने के लिए अपनी हाजिरजवाबी और काबिलियत से एंकर्स के तौर पर अपनी प्रतिभा साबित की है। दोनों कलाकार प्रतिभाशाली डांसर्स भी हैं और उन्हें माधुरी के गानों पर डांस करते देखना वाकई में मजेदार होगा।
इस शो की मेजबानी करने को लेकर अपना रोमांच साझा करते हुये रित्विक धनजानी ने कहा, ‘‘मैं दुनिया के सबसे बड़े डांस शो का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। इस शो की वैश्विक लोकप्रियता के अलावा मुझे एक और चीज ने आकर्षित किया - वह था इसका स्ट्रीट बनाम स्टेज फाॅर्मेट। अभी तक हमने कई डांस फाॅर्म देखे हैं। लेकिन इस तरह की परिकल्पना पर अभी तक काम नहीं किया गया और मुझे भरोसा है कि दर्शक भी इस तरह का शो देखकर रोमांचित होंगे।‘‘
मौनी राॅय ने कहा, ‘‘यह शो डांसिंग के स्तर को एकदम नयी ऊंचाई पर लेकर जायेगा। मैं उभरती प्रतिभाओं से मिलने और रित्विक के साथ इस शो का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘
तो तैयार हो जायें सबसे बड़े डांस शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस‘ के लिए जिसका प्रसारण इस अप्रैल से सिर्फ एंड टीवी पर शुरू किया जा रहा है

0/Post a Comment/Comments