VIDEO!! 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा गाना 'तू चाहिए' रिलीज


सुपरस्टर सलमान खान की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान का ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ और सलमान ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए आज उन्होंने अपनी फिल्म का दूसरा गाना तू चाहिए भी रिलीज कर दिया। इस खूबसूरत और रोमांटिक गाने के बोल लिखे प्रीतम ने वही इसे संगीत दिया अमिताभ भट्टाचार्य ने, इसे अपनी खूबसूरत आवाज से गाया है सिंगर आतिफ असलम ने। इस गाने में सलमान और करीना एक दूसरे को निहारते नजर ना रहे है।
इस गाने को सलमान ने ट्विटर पर रिलीज किया लिंक पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा टीजर, गाना, ट्रेलर.. अब एक और गाना रोमांस भरा आपके लिए।
tu chahiye
फिल्म में सलमान बजरंगी बली के भक्त बने जो पवन चतुर्वेदी का किरदार निभाते नजर आएंगे वही करीना कपूर रसिका की भूमिका में होगी जो फिल्म में टीचर बनी है। फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।



0/Post a Comment/Comments