सलमान खान की आनेवाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार और फैंस की इसी बेसब्री का फायदा उठाते हुए यशराज फिल्म्स ने उनकी नई फिल्म 'सुल्तान' का टीजर भी रिलीज किया इस 34 सेकेंड के टीजर में फिल्म का कोई सीन तो नही दिखाया गया है लेकिन बैकग्राउंड में कुश्ती के दौरान होने वाली अनाउंसमेंट और सुल्तान अली खान की कुश्ती की तारीफें जरुर सुनाई दे रही हैं।
यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर टीजर रिलीज करते हुए लिखा सबकुछ छोड़ दीजिये और देखिये सलमान..सुल्तान के रुप में।
फिल्म में सलमान खान हरियाणा के एक जाने माने रेसलर यानी कुश्ती करने वाले, सुल्तान अली खान का किरदार निभा रहे हैं।
इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे है वही अली अब्बास जफर इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं।
Post a Comment