POSTER!! कबीर खान ने किया बजरंगी भाईजान का नया पोस्टर रिलीज


बजरंगी भाईजान की टीम हो या खुद सलमान हो या फिल्म के निर्देशक हो सभी फिल्म से जुड़ा हर पहलू अपने फैंस के साथ साझा कर रहे है। आज दोपहर ही फिल्म का तीसरा गाना कव्वाली अदनान शामी की आवाज में रिलीज किया गया अब निर्देशक कबीर खान ने इस फिल्म के नये पोस्टर को पेश किया उन्होंने ट्विटर पर इस नये पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा मुन्नी एंड बजरंगी भाईजान
new poster
इस नये पोस्टर में सलमान के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली छोटी बच्ची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा)  नजर आ रही है।
फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में है फिल्म इस साल ईद में रिलीज होगी।
new poster 1

0/Post a Comment/Comments