first-look-poster-of-film-calendar-girls
निर्देशक मधुर भंडारकर की आनेवाली फिल्म कैलेंडर गर्ल्स का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है इस फर्स्ट लुक की जानकारी निर्देशक मधुर भंडारकर खुद ट्वीट करके दी उन्होंने इस फर्स्ट लुक के साथ लिखा पांच नये चेहरे पांच नयी जर्नी कैलेंडर गर्ल्स इसकी डेट किस्मत है यह अगस्त में आ सकती है
इस फर्स्ट लुक में पोस्टर में पांच लड़कियों अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रही है। हालांकि अभी तक यह पता नही चल पाया कि यह पांच लड़कियो कौन है । कैलेंडर गर्ल्स इंडियन ड्रामा फिल्म जो जिसके निर्देशक और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर है।
Post a Comment