पार्टी सॉन्ग्स के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और तुलसी कुमार का नया गाना ‘रात कमाल है’ रिलीज हो गया है। इस गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस पार्टी नंबर में गुरु रंधावा के साथ तुलसी कुमार अपनी आवाज दे रही हैं, तो वीडियो में गुरु के साथ खुशाली कुमार नजर आ रही हैं। आपको बता दें, खुशाली और तुलसी दोनों बहने हैं और टीसीरीज के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
गुरू रंधावा ने सॉन्ग को लिखा है और कंपोज किया है
गुरु और तुलसी के सुरों पर खुशाली कमाल की जुगलबंदी कर रही हैं, और उनके डांस मूव्ज इस सॉन्ग को और स्पेशल बनाने का काम कर रहे हैं। गुरु रंधावा के अंदाज वाला ये गाना पूरा पंजाबी फ्लेवर लिए हुए है और एक मस्ती भरा डांस नंबर है। वहीं, खुशाली ने इस गाने में अपने डांस और अदाओं से सोने पर चार चांद लगा दिया है। रात कमाल है तू मेरे नाल है…’ सॉन्ग को गुरु रंधावा ने ही लिखा और कंपोज किया है। Play Quiz-Rewards Game::चार सवालों के जवाब देकर जीते 400 रुपये paytm कैश
Advertisement
काफी समय से गुरु रंधावा इस वीडियो को लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जानकारी देते आ रहे है थे। लेकिन गाना रिलीज होने के साथ ही उनके फैन्स के लिए नया धमाल मिल गया है। वैसे भी गुरु रंधावा इन दिनों बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं और उनके गानों का इस्तेमाल फिल्मों में खूब हो रहा है। इरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ में उनके’सूट-सूट’ गाने को और ‘ब्लैकमेल’ में उनके ‘पटोला’ सॉन्ग को लिया गया था। दोनों ही सॉन्ग खूब पॉपुलर हैं और यंग जेनरेशन के बीच काफी हिट हैं।
➡ राजनीति, खेल, रोचक जानकारिया और अन्य खबरें पढ़ने के लिए www.bollyycorn.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Bollywood Locha पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement